फास्टैग क्या है ? और फास्टैग से आपको क्या फायदा है जाना जरुरी है आपका :- 428545.in
Labels:
Fastag,
fastag card,
fastag customer numbers,
fastag paytm card,
fastag recharge,
Hindi,
how to apply fastag,
how to work fastag,
what is the fastag
फास्टैग क्या है । फास्टैग का क्या उपयोग होता है यह कैसे काम करता है : जानने हिंदी मे ।
आज हम आपको बताने जा रहे है फास्टैग के बारे में यह क्या होता है? और फास्टैग कैसे काम करता है?, फास्टैग कहां से खरीद सकते हैं और फास्टैग यूज कहां कहां पर कर सकते हैं तथा फास्टैग रिचार्ज कैसे कराते हैं तो आइए जानते हैं.
आजकल टोल प्लाजाओं पर टोल कलेक्शन सिस्टम से होने वाली परेशानियों का हल निकालने के लिए “राष्ट्रीय हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया” के द्वारा भारत में “इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन” (ETC) सिस्टम शुरू किया गया है. जी हां इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम या फास्टैग स्कीम भारत में साल 2014 में शुरू की गई थी. अब इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन” (ETC) सिस्टम धीरे धीरे पूरे देश के टोल प्लाजा के ऊपर लागू किया जा रहा है. जिसमे फास्टैग सिस्टम की मदद से आपको टोल प्लाजा में टोल टैक्स देने के दौरान होने वाली परेशानियों से निजात मिल सकेगी. फास्टैग की मदद से आप टोल प्लाजा में बिना रुके अपना टोल टैक्स दे सकेंगे आपको करना ये है की आपको बस अपने बाहन पर फास्टैग लगाना होगा.
क्या आप जानते है फास्टैग क्या है? (Do you know about FasTag)?
फास्टैग एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण होता है जो वाहन के सामने वाले कांच पर लगाया जाता है। इसमें रेडियो फ्रिकवेंसी आईडेंटिफिकेशन ( आर एफ आई डी) लगा होता है । जब आपकी गाड़ी टोल प्लाजा के पास आती है तो टोल प्लाजा पर लगा सेंसर आपके वाहन के सामने वाले कांच (विंड स्क्रीन) में लगे फास्टैग के संपर्क में आते ही आपके फास्टटैग अकाउंट से उस टोल प्लाजा पर लगने वाला शुल्क काट देता है और आप बिना वहां रुके अपना प्लाजा टेक्स का भुगतान कर देते हैं । वाहन में लगा फास्टैग आपके फास्टैग प्रीपेड खाते के सक्रिय होते ही अपना कार्य शुरू कर देगा। जब आपके फास्टैग अकाउंट की राशि खत्म हो जाएगी, तो आपको आपने फास्टैग अकाउंट को फिर से रिचार्ज करवाना पड़ेगा । फास्टैग अकाउंट की वैधता 5 वर्ष की होगी यानी 5 वर्ष के बाद आपको फिर से नया फास्टैग अपनी गाड़ी के विंड स्क्रीन पर लगवाना होगा।
फास्टैग के क्या फायदे है? ( Benefits of FasTag)
फास्टैग सिस्टम से आपको गाड़ियों की लंबी लाइन और खुले पैसे होने की परेशानी से छुटकारा मिलेगा । सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने टोल प्लाजा में टोल टैक्स फास्टैग के माध्यम से लेगा । फास्टैग सिस्टम को देश के सभी टोल प्लाजा पर अनिवार्य कर दिया गया है । फास्टैग सिस्टम की मदद से आपका समय बचेगा और पेट्रोल या डीजल की भी बचत होगी।
फास्टैग क्या है । फास्टैग का क्या उपयोग होता है यह कैसे काम करता है : जानने हिंदी मे ।
आज हम आपको बताने जा रहे है फास्टैग के बारे में यह क्या होता है? और फास्टैग कैसे काम करता है?, फास्टैग कहां से खरीद सकते हैं और फास्टैग यूज कहां कहां पर कर सकते हैं तथा फास्टैग रिचार्ज कैसे कराते हैं तो आइए जानते हैं.
आजकल टोल प्लाजाओं पर टोल कलेक्शन सिस्टम से होने वाली परेशानियों का हल निकालने के लिए “राष्ट्रीय हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया” के द्वारा भारत में “इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन” (ETC) सिस्टम शुरू किया गया है. जी हां इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम या फास्टैग स्कीम भारत में साल 2014 में शुरू की गई थी. अब इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन” (ETC) सिस्टम धीरे धीरे पूरे देश के टोल प्लाजा के ऊपर लागू किया जा रहा है. जिसमे फास्टैग सिस्टम की मदद से आपको टोल प्लाजा में टोल टैक्स देने के दौरान होने वाली परेशानियों से निजात मिल सकेगी. फास्टैग की मदद से आप टोल प्लाजा में बिना रुके अपना टोल टैक्स दे सकेंगे आपको करना ये है की आपको बस अपने बाहन पर फास्टैग लगाना होगा.
क्या आप जानते है फास्टैग क्या है? (Do you know about FasTag)?
फास्टैग एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण होता है जो वाहन के सामने वाले कांच पर लगाया जाता है। इसमें रेडियो फ्रिकवेंसी आईडेंटिफिकेशन ( आर एफ आई डी) लगा होता है । जब आपकी गाड़ी टोल प्लाजा के पास आती है तो टोल प्लाजा पर लगा सेंसर आपके वाहन के सामने वाले कांच (विंड स्क्रीन) में लगे फास्टैग के संपर्क में आते ही आपके फास्टटैग अकाउंट से उस टोल प्लाजा पर लगने वाला शुल्क काट देता है और आप बिना वहां रुके अपना प्लाजा टेक्स का भुगतान कर देते हैं । वाहन में लगा फास्टैग आपके फास्टैग प्रीपेड खाते के सक्रिय होते ही अपना कार्य शुरू कर देगा। जब आपके फास्टैग अकाउंट की राशि खत्म हो जाएगी, तो आपको आपने फास्टैग अकाउंट को फिर से रिचार्ज करवाना पड़ेगा । फास्टैग अकाउंट की वैधता 5 वर्ष की होगी यानी 5 वर्ष के बाद आपको फिर से नया फास्टैग अपनी गाड़ी के विंड स्क्रीन पर लगवाना होगा।
फास्टैग के क्या फायदे है? ( Benefits of FasTag)
फास्टैग सिस्टम से आपको गाड़ियों की लंबी लाइन और खुले पैसे होने की परेशानी से छुटकारा मिलेगा । सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने टोल प्लाजा में टोल टैक्स फास्टैग के माध्यम से लेगा । फास्टैग सिस्टम को देश के सभी टोल प्लाजा पर अनिवार्य कर दिया गया है । फास्टैग सिस्टम की मदद से आपका समय बचेगा और पेट्रोल या डीजल की भी बचत होगी।
No comments: