Top 10 Interesting General Knowledge Facts in Hindi
Labels:
bollywood facts,
general facts in hindi,
general knowledge in hindi,
interesting facts,
latest,
top 10 hindi facts
सामान्य ज्ञान की कुछ बातें आपको पता है और कुछ आप अब तक नहीं जानते। कुछ ऐसे तथ्य हैं जिनका भरोसा करना है मुश्किल परंतु वे हैं एकदम सत्य। जानिए ऐसी ही रोचक बातें जो आपके सामान्य ज्ञान में करेंगी जबरदस्त वृद्धि....
1. दुनिया में 11 प्रतिशत लोग बाएं हाथ का इस्तेमाल करते हैं।
2. अगस्त में सबसे ज्यादा लोग पैदा होते हैं।
3. खाने का स्वाद उसमें सलाइवा (लार) मिलने के बाद ही आता है।
4. औसतन लोग बिस्तर में जाने के 7 मिनिट में सो जाते हैं।
5. भालू के 42 दांत होते हैं।
6. शुतुरमुर्ग की आंख उसके दिमाग से बड़ी होती है।
7. नींबू में स्ट्राबेरी के मुकाबले अधिक शक्कर होती है।
8. आठ प्रतिशत लोगों में एक अतिरिक्त पसली होती है।
9. दुनिया के 85 प्रतिशत पौधे समुद्र के अंदर होते हैं।
10. हवायन अल्फाबेट सिर्फ 13 होते हैं।
No comments: