Wednesday, November 20, 2019

भारत के पांच (5) सर्वाधिक प्रदूषित शहर जानने हिंदी में :- 2019



दुनिया के प्रदूषित शहरों की सूची मे भारत के शहर गुरुग्राम और गाजियाबाद सबसे आगे हैं सर्वे के अनुसार रिपोर्ट में खुलासा हुआ है की भारत के 6 शहरों को अधिक प्रदूषित बताया गया है | टॉप 6 में गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद, नोएडा, और भिवाड़ी को रखा गया है.


भारत के पांच (5) सर्वाधिक प्रदूषित शहर जानने








सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार कहा गया है कि उद्योगों, घरों, कारों और ट्रकों से वायु प्रदूषकों के खतरनाक कण निकलते हैं, जिनसे अनेक तहर की बीमारियां होती हैं. इन सभी प्रदूषकों में से सूक्ष्म प्रदूषक कण मानव स्वास्थ्य पर सबसे ज्यादा प्रभाव डालते हैं.| 





pollution under control india








सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार कहा गया है कि ज्यादातर देखा गया है की सूक्ष्म प्रदूषक कण चलते वाहनों जैसे रोजमर्रा के इस्तेमाल किए जाने वाले स्रोतों और बिजली उपकरणों, उद्योग, घरों, कृषि जैसे स्रोतों में ईंधन जलाने  से निकलते हैं.








क्यो खतरनाक है मानव स्वास्थ्य के लिए सूक्ष्म प्रदूषक कण जानने हिंदी में 2019 



bad Air Quality delhi nov 2019





वायु में मौजूद सूक्ष्म प्रदूषक कण हमारे सांस लेने के दौरान बिना किसी रुकावट के सांसों कि नलियों के रास्ते फेफड़ों तक पहुंच जाते हैं इस से मानव को कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी हो सकती है और सांस से जुडी बीमारिया हो सकती है | 





पिछले महीने की बात है जब श्री लंका की टीम मैच खेलने इंडिया आई उस  समय दिल्ली और एनसीआर के क्षेत्रों में प्रदूषण इतना ज्यादा बढ़ गया था कि फिरोजशाह कोटला मैदान मे मैच खेलने के दौरान मास्क लगाना पड़ा था.





गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा, और भिवाड़ी शहरों में प्रदूषक कण (पीएम) 2.5 के स्तर का डेटाबेस से ज्यादा हो चुके हैं | जिस  कारण  ये भारत के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची मे है | 


No comments:

Post a Comment