Wednesday, August 4, 2021

वेब होस्टिंग क्या है || What is Web Hosting ? Types of Web Hosting in Hindi ||

 वेब होस्टिंग क्या है (व्हाट इस वेब होस्टिंग हिंदी) :



वेब होस्टिंग इंटरनेट पे आपके वेबसाइट के फाइल्स को रखने के लिए स्पेस देती है जिससे लोग आपके
फाइल्स को लोग नेट स एक्सेस कर सकते हैं/

वेब होस्टिंग वर्क कैसे करती है?
वेब होस्टिंग आपकी वेबसाइट की फाइल डाटा को सर्वर पे स्टोर करती है और जब कोई आपके वेबसाइट
का  URL अपने वेब ब्राउज़र में एंटर करता है तब सर्वर उस विजिटर की रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर की
उसके कंप्यूटर में आपके वेबसाइट ब्लॉग की फाइल्स को शो कर देता है और आपकी वेबसाइट ओपन हो
जाती है/

वेब होस्टिंग की कितने प्रकार होते हैं (हाउ मेनी टाइप्स ऑफ़ वेब होस्टिंग):

1.Shared Hosting:
Shared होस्टिंग जैसे आप किसी कॉलेज क हॉस्टल क एक ही रूम में कई लोगो क साथ रहते है यानि कई लोग एक रूम को एक साथ उसे यूज़ करते हैं उसी तरह से shared होस्टिंग में एक ही सर्वर पर बहुत सी छोटी वेबसाइट होस्ट होती हैं/

2. Virtual Private server Hosting (VPS):
VPS होस्टिंग में virtualization टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाता है जिसमे एक स्ट्रांग सर्वर को virtually सर्वर   की तरह डिवीड कर देते हैं जिसमे हर एक वर्चुअल पार्ट्स को एक अलग रिसोर्स क साथ डिवाइड कर दिया जाता है जिससे आपके वेबसाइट को जितनी रिसोर्स मिली होती है उतना ही यूज़ कर सकते हैं इसलिए इसमें कोई दूसरी वेबसाइट की शेयरिंग नहीं हो पाती ह जिससे आपकी वेबसाइट बेस्ट परफॉर्म करती है इसका प्राइस शेयर्ड होस्टिंग से अधिक होता है/

3. Dedicated Server :
डेडिकेटेड होस्टिंग में आपको पूरा एक सर्वर दिया जाता है जिसका पूरा यूज़ आपकी वेबसाइट करती है इसमें कोई भी शेयरिंग नहीं होती है ये हाई ट्रैफिक वेबसाइट क लिए होती हैं जैसे E commerce , Video websites इस सर्वर में हाई क्वालिटी सिक्योरिटी होती है इस होस्टिंग की कीमत VPS, Shared से काफी अधिक होती हैं/
डेडिकेटेड सर्वर में भी दो प्रकार की केटेगरी होती है जिसमे एक Unmanaged और managed
Unmanaged- में सर्वर की सभी मैनेजमेंट आपको करना होता है इसकी कोई भी प्रॉब्लम की सोलव करने की जिम्मेदारी आपकी अपनी होती है/
Managed- डेडिकेटेड सर्वर का प्राइस unmanaged से अधिक होता है इसमें होस्टिंग कंपनी सर्वर को मैनेज करती है इसमें आपकी कोई जिम्मेदारी नहीं होती है


Searching :- 

Hosting 
Web Hosting
Wordpress Hosting 
Godaddy Hosting 
Bluehost Hosting
Best Web Hosting Company
Web Hosting Company 
Famous Web Hosting Company 
Worldwide Famous Web Hosting Company 

No comments:

Post a Comment