Saturday, October 30, 2021

क्या आप जानते हैं धनतेरस के दिन क्या खरीदना चाहिए है शुभ जाने हिंदी में

 धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी, भगवान धन्वंतरी और कुबरे की पूजा की जाती है। धनतेरस की रात यम का दीया जलाया जाता है। माना जाता है धनतेरस की रात यम का दीया जलाने से अकाल मृत्यु से बचा जा सकता है। ⠀




धनतेरस के दिन घर में यम का दीया जलाया जाता है, यम का दीया जलाने के लिए पुराने दीपक का इस्तेमाल करना चाहिए है। पुराने दीपक में सरसों का तेल और रूई की बाती डालें, जब घर के सभी लोग सो जाएं तो इसे जलाकर दक्षिण दिशा की तरफ रख दें।⠀ धनतेरस के दिन यम का दीया जलाने से अकाल मृत्यु का डर नहीं रहता है। कहा जाता है कि धनतेरस के दिन यम का दीया जलाने से यमराज खुश हो जाते हैं और इस दीये के कारण यम की यातनाएं भी कम हो जाती है।⠀

 




Share this Article with Friends👭👬
 












No comments:

Post a Comment