मेरे श्याम पे मुझको विश्वास है लिरिक्स MERE SHYAM PE MUJHKO LYRICS
मेरे श्याम पे मुझको विश्वास है लिरिक्स Mere Shyam Pe Mujhko Lyrics, Krishna Bhajan by Singer: Reshmi Sharma
मेरे श्याम पे मुझको विश्वास है Lyrices in Hindi
मेरे श्याम पे मुझको विश्वास है
रिश्ता मेरा इनसे कुछ ख़ास है
झूठे जहाँ में अब,
हमे बस इन्ही से आस है
मेरे श्याम पे मुझको विश्वास है,
रिश्ता मेरा इनसे कुछ ख़ास है।
मेरा हाथ रखता है ये हाथ में
मेरी लाज रखता है हर बात में
चलता है ये साथ में,
दिन में भी और रात में
मेरे श्याम पे मुझको विश्वास है,
रिश्ता मेरा इनसे कुछ ख़ास है।
प्रभु प्रेम का मुझपे चढ़ा रंग है
 मुझे देख कर दुनिया अब दंग है
अब ना कोई चिंता फिकर,
हर घडी ये संग है
मेरे श्याम पे मुझको विश्वास है,
रिश्ता मेरा इनसे कुछ ख़ास है।
सोचा नहीं था जो वो सब मिला
जीवन के उपवन में हर फूल खिला
किस्मत से भी अब तो,
मोहित ना कोई शिकवा गिला
मेरे श्याम पे मुझको विश्वास है,
रिश्ता मेरा इनसे कुछ ख़ास है।

 
 Posts
Posts
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
No comments: