Friday, December 27, 2019

Happy New Year 2020 Wishing Whatsapp Status & Facebook Status Videos 2020



Happy New Year Whatsapp Status Video 2020 




हैप्पी न्यू ईयर शायरी 2020 ।। New Year Shayari 2020 || Happy New Year

























Happy New Year Gujarati Text Messages Images : New Year 2023 - Hindipin.com



Happy New Year 2023 SMS Messages in Gujarati



Happy New Year 2023 SMS Messages in Gujarati has been provided here. Gujarat's people will enjoy the new year with their friends as well as family members. We have provided here selected SMS, Wishes and Facebook status updates for all Gujarati language speaking people. So, let's see it here for the enjoyment with yourself.





Happy New Year 2020 SMS Messages in Gujarati









Happy New Year 2023 SMS Messages in Gujarati







Sabd tu aapje geet hu banavish,




rasto tu aapje manzil hu gotish,



khushi tu aapje hasine hu batavish,


mitra tu banje,


mitrata hu nibhavish

















Prem ni koi divas kimat thaay nahi,


Nazik ke door thi samjaay nahi,


Sneh na dariya ma dubo to khabar pade!!


Em kinaare rahi haiyu bhinjaay nahi!


















Happy New Year 2023



Tari aankhon ni pyaas banva taiyar chhu,




tara hrday no shwass banva taiyar chhu,




tu jo aavine mane sajivan kare,




to hu roj laash banva taiyar chhu











Happy New Year 2023


'Najar malta ek minit lage che.!



Te gami jata ek kallak lage che.!


Tena prem ma padta ek divas je lage


che.!


Pan dost Tene bhulva mate


ek zindgi pan adhuri lage che..


2023 Happy New Year






Happy New Year 2020 SMS Quotes in Gujarati




Zindagi No Sundar Suvichaar :



Ek Vaar Tamari Paase Je 'Nathi'


Teni Chinta Chhodsho To J,


Tamari Paase Je 'Chhe'


Teno Aanand Melvi Shaksho..!





New Year 2020 SMS Quotes in Gujarati




Pal Pal se banta hai Ehasas,


ehsas se banta hai Vishvas,


vishvas se bante hai Rishte,


aur rishte se banta hai koi Khas,


Jaise Aap.....




Happy New Year 2023







Zivan Ma Sauthi Sahelu Ne Agharu Su Che ,


Bhul  Bija Kare Tyare Kehvu Sahelu Che,


Ne Potana Thi Thay Tyare Kabul Karvu

Aghru che.


New Year 2023 SMS Quotes in Gujarati





Bhale tara git ma maru sangit nathi,


bhale tara lay ma maro tal nathi,


Bhale tari akho ma maro akar nathi pn,


mara prem no tari pase inkar nathi.


New Year 2023 SMS Quotes in Gujarati





Gujarati New Year 2023 SMS Message


Aa navu varsh tamari jindagi harsh, ulllash,


khushi, apar samruddhi ane pyar mohabbat


felave evi mari tamne subhechcha che.


Navu Varsh Mubarak thai.





We hope that Happy New Year 2023 SMS Messages in Gujarati will be useful to all. Are you Gujarati? Then do not hesitate to share this article on the popular social networking websites. You can also share these messages with your friends, family members and relatives.









Saturday, December 14, 2019

Collection 19 Stickers Happy New Year 2020 Stickers Happy New Year Stickers for Whatsapp Messages


Welcome to Our Website . Friends Today Sharing with You Latest Happy New Year Festival Stickers. Happy new year stickers share with your friends & girl friends in Facebook and Whatsapp. It is latest collection of Happy new year Stickers which only in 428545.in Website Available . Download & Share this stickers by social sharing buttons which appear in all images when you click than appear over the images . Stylist Text & Background use to design Happy new year stickers 2020. Easy to download this stickers & use for wishing happy new year to your friends. I hope you like our article.





happy new year stickers with pupal background color 2020




happy new year 2020 with background color




black & white background text of happy new year




Happy new year write with white color with green flower




happy new year graphic images 2020




blue with red with write happy new year 2020




happy new year with black & yellow background




happy new year text yellow color




yellow text happy new year with black background




yellow text happy new year with black




yellow color write happy new year




happy new year 2020 with black background




happy new year stickers 2020




happy new year texture 2020




beautiful happy new year 2020 text





















happy new year sticker 2020

happy new year sticker for whatsapp

happy new year sticker whatsapp messages

happy new year sticker 2020 whatsapp

happy new year glitter

happy new year sticker hd

new year sticker for whatsapp download

happy new year gif

new years eve stickers

happy new year label

happy new year sticker diwali

new year sticker 2020

new sticker

new years sticker

gujarati new year stickers

happy new year greeting card

gujarati new year sticker

happy new year status

happy new year images 2020

happy new year message

new year whatsapp sticker

happy new year sticker whatsapp

nutan varshabhinandan

happy new year diwali 2020

happy new year gujarati

happy new year wishes





Thursday, December 12, 2019

Share Only Your Positive Thoughts - A Beautiful Story in Hindi



share-your-positive-thoughts








सफलता के लिए कोई और योग्यता उतनी महत्वपूर्ण नहीं है, जितनी कि दूसरे लोगों के सामने बोलने, उनका ध्यान खींचने और उन्हें अपने दृष्टिकोण का विश्वास दिलाने की योग्यता । यह संभव है कि कोई व्यक्ति दर्जनों विषयों में पीएचडी की डिग्री ले ले, लेकिन जब तक वह प्रभावी ढंग से अपनी बात दूसरों के सामने नहीं रखेगा, तब तक उसकी इस योग्यता का कोई अर्थ नहीं। 





बहरहाल, यह बात तय है कि जब तक आप अपनी बात को सकारात्मक तरीके से व्यक्त करना नहीं सीखते, तब तक अपने क्षेत्र में शिखर तक नहीं पहुंच सकते। प्रभावी ढंग से बोलने की आदत डालने के लिए जरूरी है कि आप जिस भी सभा, समारोह या बैठक में भाग लें उसमें बोलें अवश्य, अपने विचार व्यक्त करें, कोई अनुभव बताएं, किसी तरह से कुछ न कुछ जरूर बोलें। 





अपनी टिप्पणियों को पूरे आत्मविश्वास के साथ सकारात्मक तरीके से व्यक्त करें। जो भी बोलें, ईमानदारी से बोलें। अगर आप लोगों को सच बता देते हैं, तो वे आपका समर्थन करेंगे। अगर आप उनसे झूठ बोलते हैं, तो वे आपका साथ छोड़ देंगे। 





उम्मीद की. माह जीने की राह आलोचनाओं का सामना सकारात्मक ढंग से करें। यदि आपकी आलोचना हो रही है, तो यह इस बात का प्रमाण है कि आप विकास कर रहे हैं। 





जानकारी दें, प्रेरित करें, परंतु कभी आक्रामक न हों। अच्छा भाषण कभी किसी दूसरे विचार पर आक्रमण नहीं करता। चाहे किसी वक्ता ने आपके विचारों के विपरीत भले ही कुछ कहा हो, परंतु कभी भी उसके प्रति आक्रामक न हों। 





इस बात का हमेशा ख्याल रखें कि आप जो बोल रहे हैं उसका एक-एक शब्द महत्वपूर्ण अर्थ रखता है। जिस तरह किसी मशीन में एक भी अनावश्यक पुर्जा नहीं होता, उसी तरह आप जो कह रहे हैं, उसमें एक भी अनावश्यक शब्द नहीं होना चाहिए।


वर्तमान से कतई संतुष्ट न रहें A Beautiful Business Management Story in Hindi



 वर्तमान से कतई संतुष्ट न रहें A Beautiful Business Management Story in Hindi





वर्तमान से कतई संतुष्ट न रहें  जो व्यक्ति परिवर्तन का जोखिम लेने से इनकार कर देता है, वह आगे बढ़ने में असफल हो जाता है।  लीडर्स वर्तमान स्थिति को तो देखते ही हैं, परंतु इससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण बात यह है कि वे भविष्यदृष्टि का प्रयोग करके यह भी देख लेते हैं कि भविष्य में क्या हो सकता है। वे कभी यथास्थिति से संतुष्ट नहीं होते। 





परिभाषा के अनुसार नेतृत्व करने का अर्थ है सबसे आगे चलना, नई जगह पर सबसे पहले पहुंचना, नए संसार पर विजय पाना और यथास्थिति से दूर जाना। डोना हैरिसन के अनुसार, 'महान लौडर्स कभी वर्तमान प्रदर्शन के स्तर से संतुष्ट नहीं होते। वे लगातार सफलता के ज्यादा ऊंचे स्तर तक पहुंचने की ताक में रहते हैं। 





वे स्ययं यथास्थिति से आगे चले जाते हैं और आसपास के लोगों से भी ऐसा ही करने विकास मंत्र की अपेक्षा रखते हैं। यथास्थिति से असंतुष्ट होने का य अर्थ नहीं है कि आपका नजरिय नकारात्मक हो जाए या आप बड़बड़ाने लगे, इसका अर्थ तो अलग होने और जोखिम लेने की इच्छा से है। जो व्यक्ति परिवर्तन का जोखिम लेने से इनकार कर देता है, वह आगे बढ़ने में असफल हो जाता है। 





जो लीडर यथास्थिति से प्रेम करता है, वह जल्दी ही अनुयायी बन जाता है। बेल अटलांटिक कॉर्पोरेशन के पूर्व सीईओ और चेयरमैन रेमंड स्मिथ ने एक बार कहा था, 'सुरक्षित राह पर चलने, सिर्फ अपना काम करने और लहरों में खलबली न मचाने से आपको नौकरी से तो नहीं निकाला जाएगा, परंतु आगे चलकर यह आपके कॅरिअर या आपकी कंपनी के बहुत काम नहीं आएगा। 





हम लोग मूर्ख नहीं हैं। हम जानते हैं कि प्रशासकों को खोजना आसान है और वे कम वेतन पर मिल सकते हैं। लीडर्स यानी जोखिम लेने वालों की आपूर्ति बहुत कम है और जिन लीडर्स में भविष्यदृष्टि है, वे तो शुद्ध सोने जितने बेशकीमती हैं।' यानी जोखिम से वे लोग डरते हैं, जो नए समाधानों की बजाय पुरानी क साथ आरामदेह महसूस करते है। 





जीवन में बहुत असरकारी है विश्वास का जादू Believe and act as if it were impossible to fail Behind A Beautiful Hindi Story



magic of believing in hindi





जीवन में बहुत असरकारी
है विश्वास का जादू
अगर बुरे परिणामों की कल्पना करेंगे, तो बुरे
और अच्छे परिणामों की कल्पना करेंगे, तो
आपको परिणाम भी अच्छे मिलेंगे।
'पेय बेटा हर काम में असफल क्यों होता है,' एक
दुखी पिता ने अपने तीस साल के बेटे के बारे में
पूछा। 





इस युवक की असफलता का कारण समझना
सचमुच मुश्किल था क्योंकि उसके पास सब कुछ था।
वह अच्छे परिवार से था, उसकी शैक्षणिक योग्यता बहुत
अच्छी थी, उसके सामने बिजनेस की संभावनाएं भी बेहतर
थीं, फिर भी न जाने क्यों वह अपने हर काम में असफल
हो जाता था। बहरहाल, एक दिन उसे उपाय मिल गया,
एक आसान परंतु सशक्त उपाय। इसके बाद असफलता
का सिलसिला टूट गया और उसमें सफलता का जादुई
'
स्पर्श आ गया। एक बार मेरी मुलाकात उस युवक से हुई। 





मैंने उसकी प्रशंसा करते हुए
कहा, मुझे हैरानी हो रही है, कुछ
साल पहले तक आप हर काम
में असफल हो रहे थे, अब
आप अपने समुदाय के लीडर
बन चुके हैं। अपने इस
उल्लेखनीय परिवर्तन के
कारणों के बारे में बताइए।
'दरअसल यह बहुत
आसान था', उसने जवाब
दिया। 'मैंने सिर्फ विश्वास का
जादू सीख लिया। मैंने पाया कि अगर आप बुरे परिणामों
की कल्पना करेंगे, तो आपको बुरे परिणाम ही मिलेंगे। 





इसके
विपरीत यदि अच्छे परिणामों की कल्पना करेंगे तो परिणाम
भी अच्छे मिलेंगे।' जब मैंने इस नीति को अपना लिया,
तो मेरे साथ होने वाली घटनाएं तत्काल बदल गई। मुझे
लगता है जैसे जादू हो गया है, उसने अपनी बात खत्म
करते हुए कहा। परंतु इसमें जादू जैसी कोई बात नहीं है। 





दरअसल उसने दुनिया के सबसे सशक्त नियमों में से एक
का प्रयोग करना सीख लिया था, एक ऐसा नियम जिसे
मनोविज्ञान भी मानता है और धर्म भी यानी आप अपनी
मानसिक आदत को अविश्वास की बजाय विश्वास में
बदल लें। उम्मीद करना सीखें, शंका करना छोड़ दें। ऐसा
करने से आप हर काम को संभव बना सकते हैं। 





नॉर्मन विंसेंट पील
-


श्रेय में दूसरों को भी साझेदार बनाएं - Great Satisfaction comes from sharing with others - Behind A Hindi in Story




sharing with others







हर काम अकेले कर लेना संभव नहीं है। सफलता की राह में दूसरों को भी साझेदार बनाते


उनके साथ श्रेय और प्रशंसा बांटें । श्वर उस व्यक्ति के माध्यम से जबर्दस्त काम कर सकता है, जिसे इस बात की परवाह न हो कि श्रेय किसे मिलेगा और वह सभी के साथ श्रेय, शक्ति तथा प्रशंसा बांटने का इच्छुक हो। अतीत में अक्सर यह देखा गया है कि एक से अधिक कंपनियां सफलता के एक निश्चित दौर में पहुंचने के बाद खत्म होने लगीं । आखिर इसका कारण क्या था? 





दरअसल जिस व्यक्ति ने बिजनेस शुरू किया और विकसित किया, वह ऐसे बिंदु पर पहुंच गया, जहां वह अकेले ही पूरे प्रशासन को नहीं संभाल सकता था, परंतु वह अपने दूसरे साथियों को यह काम सौंपने की हिम्मत नहीं जुटा पाया कई लोग दूसरों को काम सौंपने से डरते हैं, क्योंकि ये सोचते हैं। 





कि कोई दूसरा उस काम को उतने अच्छे तरीके से नहीं कर सकता, जितनी अच्छी तरह से वे कर सकते हैं। बेहतर यही है कि जय आप ऐसी स्थिति में पहुंच जाएं कि अकेले ही सब कुछ संभालना मुमकिन न हो तो भी अपनी जिम्मेदारियों और कामयाबी में साझेदार बनाएं। किसी दूसरे को अपने से बुरा काम करने दें. बजाय इसके कि काम पूरा ही न हो पाए। 





वैसे अमूमन ऐसा नहीं होता कि दूसरा कोई शख्स आपसे बुरा ही काम करेगा। अक्सर दूसरे लोग हमसे बेहतर तरीके से उस काम को अंजाम तक पहुंचाते हुए हमें आश्चर्यचकित कर देते हैं। दूसरों के साथ अपनी भावनाएं बांटें और कृतज्ञता में भी उन्हें साझेदार बनाएं। तहे दिल से 'धन्यवाद' दें, जिन्होंने काम करने में आपकी मदद की। सफलता के बिंदु पर प्रशंसा बांटना न भूलें। 'धन्यवाद' इतना शक्तिशाली शब्द है, जो इसके ग्राही शख्स को खुद के प्रति गौरव के भाव से ओत-प्रोत कर सकता है। इससे वह और भी अच्छा काम करने के लिए प्रेरित होता है। - रॉर्ट एच शुलर


लोगों से ना' कहना भी सीखिए जनाब




learn to say no in your lfie



बेहतर होगा आप लोगों से ना करना अथवा कहना सीख लें, इससे आपकी अनेक तकलीफें अपने आप खत्म हो जाएंगी। अक्सर आप लोगों से ना कहने में कतराते हैं। आप किसी काम के लिए मना करने से इसलिए बचते हैं, क्योंकि ऐसा कहने की आपमें हिम्मत नहीं होती- कहीं सामने वाला बुरा न मान जाए या मेरा कहीं बड़ा नुकसान न हो जाए, पर जरा विचार कीजिए



इसके बदले में आप अपना ज्यादा नुकसान कर लेते हैं, क्योंकि व्यक्तियों द्वारा दिए सभी काम आपके वश में नहीं हैं, पर्याप्त समय उस कार्य को करने के लिए नहीं है या फिर आप उस कार्य को करना नहीं चाहते, लेकिन आपने सामने वाले व्यक्ति के साथ अच्छे संबंध के चलते उसके लिए हामी भरी थी। बेहतर होगा कि आप लोगों से ना कहना सीख लें, इससे आपकी अनेक तकलीफें आपकी क्षमता नहीं है, आपके |



जीने की खत्म हो जाएंगी।  शुरू-शुरू में लोग इस बात का बुरा मान सकते हैं, पर यह उससे कहीं बेहतर है कि काम लेकर ना कहा जाए अथवा टालमटोल किया जाए। ना कहना आपके दढ़ चरित्र का प्रतीक है और इसी तरह इसे न कह पाना कमजोर चरित्र का।



ना कहने की शुरुआत उन छोटी- छोटी बातों को मना करके कीजिए, जिसके कारण सामने वाले व्यक्ति के साथ आपके संबंधों पर कोई खास असर इस बात से ना पड़ने वाला हो और फिर इसी 'ना' कहने की आदत को हर उस कार्य पर लागू करते जाइए, जो आप नहीं कर सकते।



किसी से किसी बात के लिए ना कहने के पीछे के अपने कारण अथवा मजबूरी को खुलकर बताइए। ना कहने की शुरुआत सर्वप्रथम अपने घर के सदस्यों के साथ कीजिए, यहां आपको मना करने में आसानी रहेगी।



 विशेषकर पढ़ने वाले छात्रों और व्यक्तियों को यह स्पष्ट तौर पर समझ लेना चाहिए कि उनके अध्ययन के दौरान आने वाले किसी भी मित्र या व्यक्ति को स्पष्टतौर पर वापस जाने के लिए कहना चाहिए।


सार्थक जीवन के लिए हृदय को पवित्र बनाए



life make beautiful by thoughts





छोटी-छोटी तकलीफो की वजह से हर चिंता में मत पड़े रहो। धैर्य रखो, यही मौलिक शक्तिदायक औषधि है। जो कुछ तुम खाते हो, जो कुछ तुम देखते हो, कुछ सुनते हो और जो इंद्रियों द्वारा ग्रहण करते वह सब तुम्हारे स्वास्थ्य को प्रभावित करता है बाहरी जगत से तुममें तीन प्रकार की प्रतिक्रियाएं होती हैं तन प्रकार के मनुष्य होते हैं, जिनमें एक प्रतिक्रिया की अपेक्ष दूसरी प्रबल रहती है। 





जिस प्रकार रुई जिस चीज में भ इसे डुबोया जाता है उसे वह अपने में सोख लेती है। पत्थर, जिस पर किसी प्रकार का प्रभाव नहीं होता तथा मक्खन, जो दूसरों के संसर्ग में बदलता रहता है, चाहे हल्की ऊष्णता ही क्यों न हो। मक्खन के प्रकार के मनुष्य दूसरों के सुखों या दुखों में सहानुभूति से तत्काल द्रवित हो जाते हैं। 





इसलिए मैं कहता हूं कि छोटी-छोटी तकलीफों की वजह से मानसिक रोगियों के समान हमेशा चिंता में मत पड़े रहो। धैर्य रखो, यही मौलिक शक्तिदायक औषधि है, समय से पहले हार मत माना। 





लंबा जीवन ही सब कुछ नहीं, यदि तुम और, और जीते रहो तो एक समय आएगा कि तुम प्रभु से प्रार्थना करोगे कि वह तुम्हें उठा ले तथा इस दुख का अंत करे। 





तुम उसकी निंदा करना भी आरंभ करते हो कि उसने तुम्हारी उपेक्षा की तथा अन्य अधिक सौभाग्यशाली लोगों को मृत्युरूपी वरदान दिया। जीवन के वास्तविक उद्देश्यों की प्राप्ति के प्रयासों की असफलता और सफलता की चिंता अवश्य करो। 





तब तुम्हारी इस मनोकामना की वांछित पूर्ति हो सकेगी। मुझे दूर मत मानो, मुझे अपने बिल्कुल समीप जानो। मुझसे प्रसाद पाने का आग्रह करो, मांग करो और दावा करो।





 मेरी प्रशंसा मत करो, चापलूसी मत करो और ठकुरसुहाती मत करो। अपने हृदय को मेरे पास लाओ। अपनी प्रतिज्ञाएं मेरे पास लाओ, लेकिन पहले परख लो कि तुम्हारी प्रतिज्ञाएं सही हैं, सच्ची हैं, अपने हृदय को पवित्र बना लो, तभी जीवन सार्थक होगा। श्री सत्यसाई


असफलता में ही सफलता निहित होती है : Learn by Mistake in Motivation Story in Hindi



mba-math-5ae78338c06471003683695e








सीमा से परे कृुछ करने में भले पहले
नाकामी मिले, लेकिन वह सफलता
की ओर बढ़ा कदम होता है।
आ में से कितने लोगों ने भारोतोलन
प्रतियोगिता देखी है? एक महत्वपूर्ण
बात जो आप सभी ने देखी होगी वह यह
है कि प्रत्येक भारोत्तोलक अपनी ज्ञात क्षमता
से कुछ किलोग्राम अधिक बजन उठाने की
कोशिश करता है। 





Mistakes are incredibly valuable





जहां अधिकांश अपनी
इस कोशिश में कामयाब हो जाते हैं, वहीं
कुछ के हिस्से में नाकामी भी आती है। यह
अलग बात है कि इस नाकामी से उन्हें कोई
शिकवा नहीं होता। 





कारण, उन्हें अपनी
क्षमता से परे जाकर प्रयास करने का संतोष
अधिक होता है। इसके उलट अधिकांश
मामलों में हम अपनी सीमाओं के भीतर
काम करते हैं शायद ही हम कभी अपनी
सीमा से परे जाकर कुछ करने की कोशिश
करते हों। 





इस तरह हम अपने आप को एक
मानसिक बंधन में जकड़ लेते हैं और मानने
लगते हैं कि परंपरागत लक्ष्यों को ही हम
हासिल कर सकते हैं। एक लीडर होने के 
लीडरशिप मंत्र 
नाते जरूरी है कि हम पूर्व निर्धारित लक्ष्य
से परे एक अतिरिक्त कदम और उठाएं।  


Don’t-Be-Discouraged-by-Mistakes-Learn





एक बार जब आप अंतिरिक्त कदम
उठाएंगे तो आपका सामना किसी न किसी
सुखद आश्चर्य से होगा। इस फेर में भले
ही हम नाकाम हो जाएं, लेकिन वह सही
अरथों में नाकामी नहीं कहलाएगी। कारण,
आपने कुछ बड़ा हासिल करने की कोशिश
की और इसके लिए स्वयं को मानसिक
से तैयार किया। स्वयं को विस्तार देना
जहां बहुत जरूरी है, वहीं यह भी कम
महत्वपूर्ण नहीं है कि इस विस्तार के फेर
में स्वयं को अधिक खींचा न जाए। धीरे-
धीरे ही स्वयं की सीमा बढ़ाएं। 








भारोत्तोलक
भी एक साथ दसियों किलोग्राम वजन
बढ़ाने की बजाय कुछ किलोग्राम अतिरिक्त
वजनं ही जोड़ते हैं। हमेशा ध्यान रखें कि
प्रत्येक असफलता वास्तव में सफलता की
ओर बढ़ा एक कदम होता है। अगर आप
उससे सबक सीखते हैं तो असफलता के
चंगुल में फेसने से बच जाते हैं।
-लेखक नेतृत्व प्रशिक्षण संस्था
लीडकैप के संस्थापक हैं, 


जितनी दिखती है उतनी बड़ी होती नहीं मुश्किल Motivation Story in Hindi | Must Read Beautiful Story in Hindi



changes your thoughts in hindi 202588








बाधाएं सिर्फ मानसिक होती हैं। इन्हें हल करने का अपने मन में ठानते ही आप होने लगते हैं कामयाब।





हर एक के जीवन में बाधाएं आती हैं। वे काल्पनिक नहीं हैं, परंतु दरअसल वे उतनी कठिन भी नहीं हैं जितनी कि वे दिखती हैं। आपका नजरिया सबसे महत्वपूर्ण तथ्य है। विश्वास करें कि ईश्वर ने आपमें वह शक्ति दी है किं आप आपने आपको किसी मुश्किल परिस्थिति से ऊपर उठा सकें, बशर्ते आप अपनी निगाहें अपनी शक्ति के स्रोत पर गड़ाए रहें। 





अपने आपसे दृढ़ता से कहते रहें कि इस शक्ति के माध्यम से आप वह सब कुछ कर सकते हैं जो आप करना चाहते हैं। विश्वास रखें कि यह शक्ति सारे तनाव को आपके शरीर से बाहर निकाल रही है और आपके शरीर में प्रवाहित हो रही है। इस पर विश्वास करें, विजय का अहसास आपको अवश्य होगा। उस बाधा पर एक और नजर डालें, जो आपको परेशान कर रही है। 





आप पाएंगे कि यह उतनी विराट नहीं है, जितना आपने सोचा था। खुद से कहें- 'मुश्किल सिर्फ मानसिक होती है। मैं विजय के बारे में सोचता हूं, मुझे विजय अवश्य मिलेगी। इस फार्मूले को याद रखें। इसे एक कागज के टुकड़े पर लिखकर अपने पर्स में रख लें, अपने शीशे पर लगा लें, जहां हर सुबह आप दाढ़ी बनाते हैं, किचन सिंक के ऊपर लगा लें, ड्रेसिंग टेबल पर लगा लें और मेज पर लगा लें। 





इसकी तरफ देखते रहें, जब तक कि यह सत्य आपकी चेतना की गहराइयों में नहीं उतर जाता, जब तक कि यह आपके समूचे रवैये में नहीं समा जाता, जब तक कि यह एक सकीारात्मक सनक में नहीं बदल जाता- 'मैं ईश्वर की मदद से सारे काम कर सकता हूँ, क्योंकि वही मुझे शक्ति देता है। दरअसल आपको जो चीज मुश्किल दिखती है, वह मुश्किल या आसान उसी अनुपात में दिख रही है, जिस दृष्टिकोण से आप इसे देख रहे हैं या इंसके बारे ८ में सोच रहे हैं। नॉर्मन विंसेंट पील


योग्य को स्वयं ही परख







अपने मुंह से कहे गए शब्दों की अपेक्ष द्वारा किए गए कार्य उसकी योग्यता का सही प्रमाण देते हैं। पतित एक राजा था। अपने राज्य को स्थिर और आर्थिक उन्नति के पथ पर कैसे अग्रसर करें, इसके लिए वह हमेशा चिंतित रहता.था। एक बार एक संत उस नगर से गुजरे। राजा ने उनकी काफी कीर्ति सुले थी। चितित राजा संत के पास गए। संत से उन्होंने अपनी सारी समस्याओं के समाधान के लिए विनती की। संत ने कहा - राजन्, तुम्हारी समस्याएं उतनी बड़ी नहीं हैं, जितनी तुम समझते हो।





 जिन समस्याओं को सुलझाने के लिए तुम बल प्रयोग कर रहे हो, यदि तुम थोड़े से बुद्धि कौशल से कार्य करते, तो ये समस्याएँ कभी की समाप्त हो गई होतीं। राजा ने पूछा -ऋषिवर मैं आपकी बोतों को समझने में असमर्थ हूँ। कृपया मुझे विस्तार से समझाइए कि आखिर किस प्रकार के कौशल से मैं इन समस्याओं को समाप्त कर सकता हूँ? संत ने कहा - राजन्, अधिकारियों की नियुक्ति करते समय अगर तुम एक नियम का पालन करोगे तो तुम जिस तरह का राज्य चाहते हो, वैसा ही राज्य तुम्हारा होगा।





 राजा ने पूछा- कौन सा नियम पालन करू जिससे ऐसा. हो सकता है? संत ने कहा - जब तम किसी अधिकारी की नियुक्ति करो तब तुम यह ध्यान े कि वह जो खुद के बारे में बता रहा है या तुम्हारे सलाहकार, मंत्री वगैरह जो उसके बारे में बोले रहे हैं। तुम उस पर विश्वास मत करो। 





तुम उस व्यक्ति को कार्य सौंपकर पहले उसका मूल्यांकन करो। उस व्यक्ति के कार्य करने की शैली को देखकर तुम्हें उसके कार्यों के परिणाम मिल जाएंगे। तब उन परिणामों के आधार पर अपना निर्णय लो। उसके कहे हुए शब्द से अधिक उसके किए गए कार्य उसकी योग्यता का सही परिचय देंगे। 





संत की बात को राजा ने माना और कई वर्षों तक सुखपूर्वक राज किया। किसी भी लक्ष्य को निर्धारित करते वक्त उसके अंतिम परिणाम को विचार में रखा जाए तब, ही योजनाएं सही ढंग से क्रियान्वित हो सकती हैं।


Wednesday, December 11, 2019

प्रतिबद्ध मन को कुछ नहीं सूझता काम के सिवाय ;- Motivation Story in Hindi






motivation story images 220202020428545-2020








प्रतिबद्धता का भाव आपके पूरे चरित्र को बदलकर रख देगा। आपको अंदर और बाहर से बेहद अनुशासित और व्यवस्थित कर देगा। वार के उन्हीं हिस्सों में कीड़े-मकोड़ों का निवास होता है जहां छेट होते हैं और वहीं से दीवार के गिरने की शुरुआत होती है। जिस जगह बांध सबसे कमजोर होता है, बहीं से पानी रिसता है, जो बाद में बांध टूटने का कारण बनता है। अगर किसी घर में सांप या चूहे को घुसना है, तो वह वहां से घुस पाएगा जहां से घुसने के लिए उसे थोड़ी सी जगह मिल पाएगी। 





दीवार पर बन गए एक छेद या बांध के कमजोर हिस्से या मकान में हो गए एक छिद्र की तरह ही प्रतिबद्धता की कमी भी है, जो निश्चित रूप से हमारी अपनी कमजोरी का कारण बनता है। इस कमजोरी के लिए पूरी तरह हम ही जिम्मेदार होते हैं। एक प्रतिबद्ध मन कर्म के सिवाय और कुछ सोचता ही नहीं। वह कर्म से भागने के तरीके तो सोचेगा ही नहीं। यदि वह कुछ सोचेगा भी, तो सिर्फ यही कि कर्म को कैसे और अधिक सरल, अधिक उपयोगी बनाया जाए, ताकि सफलता मिल सके। 





प्रतिबद्ध होना सीखिए। बड़ी चीजों के प्रति बाद में, छोटी-छोटी चीजों के प्रति पहले। ये छोटी-छोटी प्रतिबद्धताएं ही आफ्को बाद में बड़ी प्रतिबद्धताओं की ओर ले जाएंगी। प्रतिबद्धता का भाव आपको अंदर और बाहर से बेहद अनुशासित और व्यवस्थित कर देगा। यह कल से या आज से नहीं बल्कि अभी से ही करने की बात है। आप एक निर्णय ले लीजिए और फैसला कीज़िए कि उस निर्णय को पूरा करना ही है। इस बारे में मुझे कोई भी समझौता नहीं करना है। और उसे करने में लग जाइए। 





आप देखेंगे कि आपके अंदर के अन्य सारे विचार थम गए हैं। विचार तो हैं, वे रुक गए हैं, ठीक वैसे ही, जैसे राजा की सवारी निकलने पर किनारे राहगीर अपने-अपने स्थानों पर थम जाते हैं। जब करने के लिए कुछ होता है, तब सोचने के लिए कुछ नहीं रहता। 


Tuesday, December 10, 2019

Wednesday Special - Good Morning Whatsapp Status Gif Lord Ganesh Ji Gif

























Whatsapp Status Gif Advance Happy New Year 2020 Happy New Year Wishing Gif 2020








Happy New Year Wishing Gif 2020 



Friends Welcome to Our Website. Now Today Sharing with you 


Friends Our Designers Design Happy New Year wishing Gif 2020 for Readers. You can share these Happy New Year Gif with Friends & Family Members. Latest Whatsapp Status Happy New Year 2020 Gif only available this websites . 





happy new year gif 2020





happy new year gif 2020 withcrackers





rabbit & bear together wishing you happy new year gif





black & white wish you happy new year 2020





text moving of happy new year 2020








happy new year 2020 gif with black background





2020 happy new year text


happy new 2020 year gif





cartoon wishing you happy new year 2020





new year wishing gif 2020





boy dancing to wishing you happy new year 2020





lights happy new year gif 2o2o